commencement of new academic session 2024-2025
3-Apr- 2024

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ


 

परमहंस संत हिरदाराम  साहिब जी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन  में संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल  में नवीन शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं  द्वारा प्रार्थना सभा के संचालन के साथ हुआ।

 

संस्था के अध्यक्ष एवं मार्गदर्शक श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्या धन के समान है और इस धन की प्राप्ति कठिन मेहनत से ही संभव  है। मात्र कथित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती इसके लिए मेहनत परम आवश्यक है और मेहनत से ही आप अपनी उन्नत जीवन शैली तथा समाज व देश में सम्मान व उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी का उदाहरण देते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि कठिन मेहनत से जीवन के हर लक्ष्य को आसान बनाया जा सकता है। विद्यालय की शिक्षा जीवन का आधार है । अतः इस इस आधार को मजबूत करने के लिए अध्ययन हेतु समय सारिणी बनाकर स्वयं की दिनचर्या निर्धारित करें तथा विद्यालय के प्रथम दिवस से ही अपना अध्ययन प्रारंभ करें और ज्ञान प्राप्त करने के लिए जिज्ञासु बने। अपने शिक्षकों व माता-पिता का मान सम्मान करेंचरण स्पर्श करें व उनकी आज्ञा को जीवन में विशेष स्थान दें ।

 

विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह जी ने छात्रों को नवीन सत्र की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए प्रथम दिवस से ही निरंतर अध्ययन करें और परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाएँ।

विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने छात्रों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य बड़ा रखें और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीखने व आगे बढ़ने की जिज्ञासु प्रवृत्ति अपनाएँ।

 

इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर श्री गाोपाल गिरधानी, प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंहउपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानीकोऑर्डिनेटर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें।



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.