Scintillating performance of students of Mithi Gobindram Public School in class X
14-May- 2024

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

 

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

 

परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिबजी की असीम अनुकंपा एवं संस्थान के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों  सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का एक बार पुनः श्रेष्ठ प्रदर्शन कर संस्‍था को गौरवान्वित किया है।

 

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्र हिमांशु लखवानी ने 97.6% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आदित्य पेसवानी ने 95.8% अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुनाल ज्ञानचंदानी ने 95% अंक हासिल कर तीसराहर्षित साहू ने 94.8% प्राप्त कर चौथावैभव लखानी ने 94.6% अंक प्राप्त कर पांचवाँ एवं मोहित डे ने 94.6% अंक हासिल कर छंठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया।

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूल के प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल 130 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुएजिसमें 90% से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों की संख्‍या 1380% से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 44 रही। वहीं कुल 101 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक हासिल किए। आपने बताया कि विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा।

 

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययनकड़ी मेहनतश्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शनमाता-पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय के शिक्षकगणों को दिया।

 

परम श्रद्धेय भाऊजी ने अपने सम्‍प्रेषित संदेश में सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि चुनौतियों से लड़ने पर ही हमारा आत्मबल मजबूत होता है। जिस तरह आपने पढ़ाई में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त की हैउसी प्रकार जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए आप सफल होंगे। आप सबके साथ माता-पिता का आशीर्वाद हैतो निःसंदेह आप जीवन में नई-नई ऊंचाईयों को अवश्‍य प्राप्‍त करेंगे। आपने कहा कि जो संस्‍कार आपने स्कूल में प्राप्‍त किये हैंवे जीवन में कभी न भूलें क्‍योंकि इससे आप एक नेक और अच्‍छे इन्‍सान बनेंगे।

 

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्योंविद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंहउपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी समेत  सभी शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि एवं सफलता पर बधाई प्रेषित की।

*******



Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.