Oath taking ceremony to promote Khadi products
21-Oct- 2023
*मिठी एवं नवनिध विद्यालयों में खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन*

खादी महोत्सव दिनांक 2 से 31 अक्टूबर 2023 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी की शाखा मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, संत हिरदाराम नगर में दिनाक 21.10.2023 को गांधीजी के जन्मदिवस एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दोनों विद्यालयों में लगभग 3000 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को खादी के उत्पादों के बारें में जानकारी दी गई तथा स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन को अपनाने पर ज़ोर दिया गया। 
इस संबंध में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के उपस्थित सदस्यों ने खादी एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु प्रेरित करते हुए प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी को शपथ दिलाई। 
भारत में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक शीर्ष संस्था है जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में खादी एवं ग्रामोद्योग की स्थापना और विकास करने के लिए योजना बनाना, प्रचार करना, सुविधाएँ प्रदान कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है तथा राष्ट्रीय उत्पादों से लोगों को जोड़कर देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव विकसित करना है।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के श्री वीरभान सिंह (सहायक निदेशक), श्री पराग जैन (सहायक निदेशक), श्री सुंदर पाल (सदस्य), श्री अनिल टिलवानी (सदस्य), संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी, दोनों विद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्या, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.