Inter House IT Quiz Competition
23-Sep- 2023
*मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में आई.टी.
(सूचना प्रौद्योगिकी) क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन*

दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में अंतर सदन आई.टी. प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 7वीं एवं 8वीं के छात्रों हेतु आई.टी. विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसका मूल उद्देश्य छात्रों में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रति रूचि जागरूक कर विषय को सरलतम तरीके से अधिगम करने एवं नवीन तकनीकी ज्ञान हेतु प्रेरित करना रहा।

विद्यालय के चारों सदनों में से चयनित प्रतिभागियों ने अपने-अपने सदन का नेतृत्व कर सदन को विजयी बनाने हेतु अथक प्रयास किया जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता हेतु तीन राउण्ड क्रमशः बेसिक प्रश्नोत्तरीय, चित्रात्मक जानकारी एवं उच्च ज्ञान संबंधी प्रश्नों द्वारा विजयी सदन का चयन किया गया। साथ ही दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थियों से भी प्रश्नोंत्तरी के माध्यम से उनमें मूलभूत ज्ञान को रोपित एवं जिज्ञासु बनाने हेतु प्रयास किया।

इसी श्रृंखला में संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने अपने संप्रेषित संदेश में सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों एवं आईटी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों में नवीन ज्ञान का विकास होता है एवं जब विद्यार्थी प्रतियोगिता के लिए तैयारी करते है तब उनका ज्ञान एवं जिज्ञासा परिपूर्ण रूप से विकसित होती है। आई.टी. ने मानव जीवन को अत्याधिक सुगम बना दिया है, परन्तु इसका प्रयोग संतुलित रूप से ही करें।

विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह का अभिमत रहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार प्रमुख नहीं होती है, किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनना ही प्रमुख होता है जो जीवन की अधिगम प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाता है। इसमें आवश्यक है कि छात्र स्वानुशासित व प्रतियोगिता नियमावली के प्रति सजग रहें।

विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने सभागार में उपस्थित छात्रों को आगामी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस प्रतियोगिता में सहभागी रहे विद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

आई.टी. विभागाध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में तकनीकी ज्ञान एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए.आई.) के प्रति रोचकता को बढ़ाएगी साथ ही आने वाले भविष्य के प्रति बहुउपयोगी साबित होगी।

अंतर सदन आईटी प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सदन स्वामी दयानंद सदन (ग्रीन), द्वितीय-डॉ. राधाकृष्णनन सदन (सेफरॉन), तृतीय-साधु वासवानी सदन (ब्लू) एवं सांत्वना पुरस्कार साधु हीरानंद सदन (रेड) रहें।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं उप प्राचार्य श्रीमती आशा चंगलानी, कोऑर्डिनेटर, शिक्षकगण एवं कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थी उपस्थित रहें।
**********

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.