रेलवे स्टेशन पर प्यासे कंठों हेतु अतुलनीय सेवा कार्य
19-May- 2023
*रेलवे स्टेशन पर प्यासे कंठों हेतु अतुलनीय सेवा कार्य* 

प्रति वर्ष 1 मई से संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर "रेल सुविधा संघर्ष समिति" के अध्यक्ष श्री परसराम आसनानी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेनों के पैसेंजरों को निःशुल्क बर्फ से ठंडा किया हुआ पेयजल प्रदाय किया जाता है. चूँकि मई से स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारम्भ हो जाते हैं और स्कूलों हेतु बसों का संचालन नहीं होता, अतः इस पावन कार्य में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी की बसों के ड्राइवर्स एवं हेल्पर्स भी सहभागी बनते हैं. जैसे ही कोई ट्रैन आने को होती है, ये कार्यकर्त्ता पानी की टकियों से भरी ट्रालियों के साथ हाथों में जग और कीप लेकर पूरे प्लेटफार्म पर फ़ैल जाते हैं और जैसे प्लेटफार्म पर चाय और अन्य खाद्य पदार्थों को बेचने वाले आवाजें लगाते हैं वैसे ही ये कार्यकर्त्ता 'पानी, पानी, ठंडा पानी' 'फ्री ठंडा पानी', आदि की आवाजें लगाते हैं. यह सुनते ही ट्रैन की खिड़कियों से बोतलों के साथ कई हाथ बाहर आ जाते हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा जगों व कीपों की सहायता से तुरंत बोतलें भर दी जातीं हैं. निःशुल्क जल वितरण हेतु दोनों प्लेटफार्मों पर भी स्थाई स्टाल लगाए गए हैं जहाँ से कई यात्री ट्रैन से उतरकर भी अपनी बोतलों में पानी भरवाते हैं. 

जून में वर्षा प्रारम्भ होने पर ज़ब यह सेवा कार्य बंद कर दिया जाता है, परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के पावन कर कमलों से एक गरिमामयी कार्यक्रम में इन कर्मचारियों का सम्मान परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद स्वरुप सरोपे और श्रीफल से किया जाता है. 

इस वर्ष भी 24 ड्राइवरों एवं हेल्परों की टीम इस कार्य में लगी हुई है. प्रातः 7 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक 12 कर्मचारियों की एक टीम और दोपहर एक बजे से सांय साढ़े सात तक अगले 12 कर्मचारियों की दूसरी टीम कार्य करती है. दोनों टीमों हेतु वरिष्ठ ड्राइवर श्री गणेश मालवीय को प्रभारी बनाया गया है.

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने आशीर्वाद में इन कर्मचारियों के सपरिवार सुखी, संपन्न एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है और कहा है कि प्यासे कंठों को पानी पिलाना अतुलनीय पुण्य का काम है. यह कार्य इन पर प्रभु की असीम कृपा से ही हो पा रहा है. ये परम सौभाग्यशाली हैं कि अपने जीवन में प्रभु ने इन्हें इस पावन कार्य हेतु चुना है. 

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी अपने इन ड्राइवरों एवं हेल्परों के प्रति कृतग्यता ज्ञापित करती है. संस्था के पदाधिकारियों सर्वश्री हीरो ज्ञानचंदानी(उपाध्यक्ष), ए सी साधवानी(सचिव), के एल रामनानी(सह-सचिव), भगवान् दामानी(कोषाध्यक्ष) एवं एल सी जनियानी(अंकेक्षक) व अन्य सदस्यों ने इन कर्मचारियों को शुभकामनायें प्रेषित की हैं.

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.