*मिठ्ठी
गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेष लेने वाले
विद्यार्थियों
एवं अभिभावकों हेतु ऑरियेंटेशन सत्र का आयोजन*
2023-24
सत्र के आरंभ से पूर्व शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठ्ठी
गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली के विद्यार्थियों व अभिभावकों हेतु,
अभिविन्यास (ऑरियेंटेशन) सत्र का आयोजन
किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की नियमावली तथा विभिन्न
प्रकार के कार्यो के स्वरूपों को समझाना रहा, जिससे
माता-पिता को अपने बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
परम
श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने विद्यार्थियों को मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में प्रथम
कक्षा में प्रवेश लेने पर असीम आशीष एवं शुभकामनाएँ प्रदान कर तथा अभिभावकों के
नाम अपने सम्प्रेषित संदेश में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों में
संस्कारों का रोपण करें। जिससे वे भविष्य में गुणवत्तापूर्ण नागरिक बन सकें।
माता-पिता अपने बच्चों के प्रथम नायक होते है जिन्हें बच्चा स्वीकार करके चलता है।
अतः माता-पिता के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को व्यवहारिक
गुणों की भी शिक्षा प्रदान करें तथा विद्यालय परिवार भी विद्यार्थियों के सम्पूर्ण
व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयासरत रहेगा।
संस्था
के सचिव श्री ए.सी. साधवानी ने मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल की सुव्यवस्था
प्रणाली, संस्कार
रोपित शिक्षा एवं विद्यालय के स्वस्थ्य एवं सुखद वातावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए श्रद्धेय भाऊजी द्वारा
समय-समय अभिप्रेरणात्मक सत्रों का आयोजन किया जाता है,
जिससे विद्यार्थी अच्छी आदतों को स्वयं
में आत्मसात करने का सतत् प्रयास करते हैं तथा वे समाज के सभ्य नागरिक बनकर समाज
के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
संस्था
की अकादमिक हेड श्रीमती जयश्री मूर्ति ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम अभिभावकों को
इस नए विद्यालय में प्रवेश पाने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्री-प्राईमरी
कक्षाओं की तुलना में अब बच्चे का स्तर थोड़ा सा आगे बढ़ेगा जिसके लिये माता-पिता को
भी मानसिक रूप से तैयारी करनी होगी। माता-पिता बच्चों को विद्यालय की उन सभी
गतिविधियों से अवगत कराये जो उन्हें भविष्य में करनी है। इसके साथ ही उन्होंने
अपने उद्बोधन में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के अच्छे
मित्र बनने का प्रयास करें ताकि बच्चे उनसे अपना सौहार्द जुड़ाव महसूस कर सकें।
उन्हें छोटे-छोटे कार्य देकर उनके भीतर आत्मविश्वास भरने का प्रयास करें,
उन्हें किसी कार्य की मनाही के लिए आदेश
देने के स्थान पर समझायिश एवं मैत्रिपूर्ण व्यवहार करें।
विद्यालय
कॉर्डिनेटर श्रीमती मिनी नायर ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विभिन्न नियमों से
सभी छात्रों व अभिभावकों को अवगत कराया। विद्यालय के सन्दर्भ में अति महत्वपूर्ण
जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों से यह आग्रह किया कि अभिभावक व
शिक्षकों का संवाद स्वस्थ व निरंतर होना अत्यंत आवश्यक है,
जिसके कारण बच्चा सदैव ही स्वस्थ मानसिकता
के साथ विद्यालय और घर के बीच में सामंजस्य महसूस करता है। इसी क्रम में उन्होंने
विद्यार्थियों से संप्रेषण कर उनमें उत्साह एवं उमंग भर कर विद्यालय के नियमों का
परिचय दिया। साथ ही कक्षा पहली अ,ब,स
के कक्षा अध्यापिकाओं से सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का परिचय करवाया।
कार्यक्रम
के अंत में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी ने शिक्षा प्राप्ति के दो मूल
आधार बताए ’’परिश्रम
एवं उत्साह’’।
परिश्रम छात्र की स्वयं की पूंजी है जो उसे निरंतर करनी होती है तथा उत्साह उसे
अपने माता-पिता से कदम-कदम पर प्राप्त होता रहे ताकि इन दो आधारों के द्वारा
विद्यार्थी प्रत्येक परिस्थिति का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सके तथा इसी क्रम
में उन्होंने अंत में कार्यक्रम का आभार ज्ञापन किया तथा राष्ट्रगीत के साथ
कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
News And Events
|
Inspirational session- Importance of Aarti organized at Mithi Gobindram Public School
16-Sep- 2024
|
Career Counseling and Motivational Session
13-Sep- 2024
|
Teachers Day Celebration
5-Sep- 2024
|
Achievement: Student Daksh Nayak won gold medal in state level under-14 Roll Ball ska
28-Aug- 2024
|
Shri Krishna Janmashtami Celebration
26-Aug- 2024
|
Solo Dance Competition
24-Aug- 2024
|
Orientation Program on Career Counseling
24-Aug- 2024
|
Achievement: Selection of student Daksh Nayak at district level for Roll Ball skating
23-Aug- 2024
|
Orientation program for class 10th students and parents.
17-Aug- 2024
|
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का
15-Aug- 2024
|