अभिप्रेरणा सत्र का आयोजन
17-Jan- 2023
मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय में अभिप्रेरणा सत्र का आयोजन
पंचांग प्रणाम समर्पण भाव की विशिष्ट पद्धति- श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी

दिनाँक 17 जनवरी 2023 ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय भाऊजी के मार्गदर्शन में कक्षा चौथी के छात्रों हेतु अभिप्रेरक सत्र का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों में नैतिक मूल्यों का रोपण करना रहा ताकि प्रत्येक छात्र संवेदनशील बनकर निरीह जीवों, दीन -दुखियों एवं प्रकृति के प्रति अपने दायित्व की ओर जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध् भाऊजी ने छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए प्रणाम करने की विशिष्ट पंचांग शैली का परिचय दिया तथा इस पंचम भाव शैली का मनोवैज्ञानिक, वैज्ञानिक महत्व एवं प्रभाव के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दोनों हाथों से बडा़ें के चरणों का स्पर्श करना, घुटनांे के बल बैठकर चरणों में झुकना, माथे को बड़ो के चरणों में लगाना, साष्टांग अर्थात संपूर्ण शरीर को झुकाकर चरण वंदन करना। इस तरह भगवान बुध होकर किए गए प्रणाम से आत्मिक आशीर्वाद की प्राप्ति होती है
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अध्ययन के प्रति गंभीर रहकर एक व्यवस्थित टाइम-टेबल बनाएँ, सोने और उठने का समय निर्धारित करें, ध्यान और प्राणायाम अवश्य करें, अंकुरित अनाज एवं पौष्टिक आहार लें, नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ें, ईशवंदना, आरती, पूजन को व्यवहार का आवश्यक अंग बनाएँ।
स्वास्थ्य रक्षा हेतु बाहर का खाना खाने से परहेज रखें, शादी पार्टियों में बनाए भोजन के प्रयोग से भी परहेज करें। अपने विचारों की शुद्धता के लिए अच्छी पुस्तकें पढ़ें और अच्छे काम करें जिससे आप मन भटकने से बच सके अपने माता पिता की आज्ञा का पालन तथा उनके त्याग का सदैव ध्यान रखते हुए आभार व्यक्त करें माता पिता का आशीर्वाद आपको सदा मुसीबतों से सुरक्षित रखेगा उनके चरणों की रज अपने माथे से रोज लगाएं। आपने विद्यालय के विद्यार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी आदर्शमयी जीवन से परिचित कराया तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया। अपने शिक्षकों की आज्ञा में रहकर श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रयास करें, ताकि आप राष्ट्र की निधि बन सके।
इस श्रंखला में श्रीमती मीना नायर (कोअर्डिनेटर) जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवता गुणों से भरा ही श्रेष्ठ विद्यार्थी कहलाता है अतः सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में अच्छी आदतें जैसे नियमित पशु पक्षियों को दाना पानी देना, ईश्वर की पूजा करना, बड़ों की आज्ञा मानना और चरण स्पर्श करना, मोबाइल के प्रयोग से दूरी रखना, सात्विक आहार करना, भोजन को फेंकने से बचाना, अंकुरित अनाज का सेवन अवश्य करना चाहिए।
आपकी माता आपकी परम मित्र हैं। किसी भी बात की को छुपाना नहीं है उनके कार्यों में हाथ भी बंटाना चाहिए तथा अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहें।
कार्यक्रम में श्री ए. सी. साधवानी (सचिव, शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी) एवं श्रीमती आशा चंगलानी (प्राचार्य) भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर कक्षा चौथी अ, ब, स के विद्यार्थियों ने सक्रिय होकर सहभागिता की और बताए गए मूल्यों को दोहराया और अपनाने का वादा किया। कार्यक्रम में कक्षा अध्यापिका श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती अंजली भारती, एवं श्रीमती निशा सिंह छात्रों सहित उपस्थित रहीं।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.