श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा पुरूस्कार वितरण
3-Jan- 2023

मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा पुरूस्कार वितरण

संगति की व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका -  श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी

ब्रम्हलीन परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के शुभाशीष एवं संस्था के प्रेरणा पुरूष संत सिद्ध भाऊ जी के सतत् अभिप्रेरणा एवं मार्गदर्शन में प्रतिष्ठित विद्यालय ‘’मिठी  गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल’’ के प्रतिभावान छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्रों मे अपनी योग्यता, कौशल एवं प्रतिभा द्वारा उत्‍कृष्‍ट स्थान प्राप्त किया। उन्हें भाऊजी के करकमलो द्वारा नव-वर्ष के पावन अवसर पर प्रातः कालीन प्रार्थना सभा मे सम्‍मानित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊजी ने छात्रों को उनकी इस शानदार एवं भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए कहा कि नव-वर्ष आपके भीतर नवीन ऊर्जा का संचार करे। इसी क्रम मे उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पौष्टिक आहार का सेवन आपके तन और मन को स्वस्थ एवं प्रसन्‍न बनाए रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अतः घर पर बने माँ के हाथों का बना भोजन ही ग्रहण करे। अपनी संगति ऐसी चुने जो आपको अध्ययन कार्य एवं सद्-कार्य करने के लिए प्रेरित करे।

इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश की राष्ट्र भाषा प्रचार समितिहिन्दी भवन में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता के काव्य-पाठ में प्रथम स्थान कक्षा नवी के छात्र अक्षत भट एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में तृतीय स्थान कक्षा दसवी के छात्र धैर्य सिंह जादोन एवं विपक्ष में द्वितिय स्थान कक्षा नवीं के छात्र हर्षित कृष्णानी द्वारा प्राप्त कर स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप धनराशि अर्जित की गई।

'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय  राष्ट्रीय बाल रंग क्रिएटिव क्राफ्ट प्रदर्शनी 2022-23' का आयोजन किया गया था । जिसमें विद्यालय शिक्षिका सुश्री हुमा उल्ला खान के मार्गदर्शन एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती अंजलि भारती के सहयोग से छात्र राघव हरचंदानी, शिवम गुलवानी, वेद यादव , सिद्धांत चौहान ने अनुपयोगी सामान से बनाए गए क्राफ्ट सामग्री एवं कला का प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित हुए ।

अक्टूबर, 2022-23 में रंगोत्सव सेलिब्रेशन नेशनल लेवल आर्ट प्रतियोगिता, मुंबई द्वारा आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत कलरिंग, हैंडराइटिंग, कॉलाज, कार्टून, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, टैटू मेकिंग, स्केचिंग, फिंग, एंड थंब पेंटिंग आदि में मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय के 666 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा दसवीं के छात्र कुणाल रामनानी ने स्केचिंग विधा में (प्रथम स्थान) प्राप्त कर स्केट स्कूटी तथा ट्रॉफी से सम्मानित हुए एवं टैटू मेकिंग में (गोल्ड मेडल) प्राप्त किया। कार्टून मेकिंग विधा में संकल्प रामचंदानी ने चौथा स्थान प्राप्त कर (कलर किट एवं गोल्ड मेडल), अंशु दीक्षित ने कलरिंग विधा में (कलर किट एवं गोल्ड मेडल) एवं आर्ट मेरिट अवार्ड हेतु 08 चयनित विद्यार्थियों को ट्रॉफी, 57 चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 12 प्रतिभागियों को ब्राँज मेडल एवं 5 को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इसी क्रम में 'कृतिशील अवार्ड ' हेतु विद्यालय प्राचार्य श्रीमती आशा चंगलानी एवं क्राफ्ट शिक्षिका सुश्री हुमा उल्ला खान को 'कलाश्री अवार्ड' ट्रॉफी व प्रमाण पत्र एवं प्रतिभागी विद्यालय को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।

24 एवं 25 दिसंबर 2022 को '19वें नेशनल कराटे चैंपियनशिप' का आयोजन रेलवे इंस्टिट्यूट बैडमिंटन हॉल' भोपाल में किया गया था । विद्यालय शिक्षक श्री दीवान आहूजा के मार्गदर्शन में भगत टेवानी (गोल्ड मेडलए सिल्वर मेडल), निहाल सिंह (गोल्ड मेडल), निखिल सिंह (गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल), मनन वासवानी (सिल्वर मेडल), हार्दिक आसवानी (सिल्वर मेडल, ब्राँज मेडल) प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित अनुभव करवाया। 'एस.के.आई.ए इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप, गोवा' का आयोजन 5 एवं 6 नवंबर 2022 को किया गया था । जिसमें भारत के 22 राज्यों की टीम एवं पाँच इंटरनेशनल टीम जापान, नेपालश्रीलंका, बांग्लादेशभूटान आदि के 600 प्रतिभागी शामिल थे। जिसमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय से हिमांशु सावनानी ने (दो गोल्ड मेडल) नैतिक कुमार ने (ब्राँज मेडल) एवं जिला स्तरीय टूर्नामेंट, भोपाल' में नैतिक कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय परिवार को गौरवशाली क्षणों की अनुभूति करवाई।

'12वाँ जिला स्तर कराटे टूर्नामेंट' में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिवार की ओर से खेल विभाग, संगीत विभाग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ एवं पखर द्वारा उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

संस्थान उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानीसचिव श्री ए.सी साधवानीसह-सचिव श्री के. एल रामनानीविद्यालय प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानीको-ऑर्डिनेटर्स एवं शिक्षकों ने छात्रों को उनकी अर्जित इस भव्य सफलता हेतु शुभकामनाएँ संप्रेषित कर उनके दीप्तिमान जीवन की मंगलकामना की।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.