मिठी गोबिंदराम स्कूल के विद्यार्थियों ने निर्धनों को बाँटे कपड़े, फल, खाद्य सामग्री
2-Dec- 2022

मिठी गोबिंदराम स्कूल के विद्यार्थियों ने निर्धनों को बाँटे कपड़े, फल, खाद्य सामग्री

 

श्रद्धेय सिद्ध भाउजी की प्रेरणा से शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के कक्षा - पांचवीं एवं दसवीं के छात्रों ने ग्राम-भौंरी (फंदा) में पहुंचकर निर्धन व असहाय परिवारों को वस्त्र, खिलौने, फल आदि खाद्य समाग्री वितरित की। इस कार्य हेतु विद्यालय शिक्षिका श्रीमती मधु आसुदानी ने विद्यालीयन गतिविधियों के अंतर्गत छात्रों को निर्धन परिवारों के बच्चों को उक्त सामग्री प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस पावन कार्य हेतु छात्रों ने अपने पुराने किन्तु उपयोग में लाने लायक वस्त्र व अपने जेब खर्च से खरीदी गई खाद्य सामग्री व फल दान में दिए। अभिभावकों ने भी भरपूर सहयोग किया और अपने बच्चों को प्रेरित किया. इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य छात्रों में दया, सहानुभूति, परोपकार आदि मानवीय गुणों का विकास करना रहा। संस्था द्वारा इस कार्य हेतु बस उपलब्ध कराई गई.

 

इस गतिविधि को पूर्ण करने के पश्चात् छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा-पांचवीं के छात्र मास्टर विराज़ साधवानी एवं रोशन टहलयानी ने बताया की जब उन निर्धन परिवारों को सामग्री प्राप्त हुई तो उनकी खुशी को देखकर हमें अत्यंत प्रसन्नता व संतोष मिला। विकास बच्चानी ने ग्रामीणों के घर की दुर्दशा देखी तो वे भाव-विभोर हो गए और कहा कि सचमुस ईश्वर ने हमें बहुत कुछ दिया है, बस आवश्यकता है हमें संतोषी बनने की। कक्षा दसवीं के छात्र शाश्वत जैन एवं नमन कल्याणे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विद्यालय परिवार का धन्यवाद करता हूं कि हमें जरूरतमंदों कि सेवा करने का सुअवसर मिला.

 

संस्था सचिव श्री ए.सी. साधवानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी, कोर्डिनेटर श्रीमती मिनी नायर, शिक्षिका हुमा खान एवं केयरटेकर श्री किशन मानिकपुरी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।






Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.