बाल दिवस समारोह 2022
14-Nov- 2022

दया भाव, आज्ञा पालन ,जीवन में नियमितता प्रमुख आधार है : श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ में संत हिरदाराम साहिब जी, मां सरस्वती, मां भारती एवं जवाहरलाल नेहरू जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर संस्था के अकैडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी ने छात्रों को इस शुभ दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुश रहने के लिए कोई वजह हो यह आवश्यक नहीं ।अतः मुस्कुराहट को  अपने जीवन में सदैव बनाए रखें मुस्कुराहट अपने आप में सकारात्मकता का संचार करती है। 

संस्था के प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान  बाबानी ने 'हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल कर 'गीत के माध्यम से छात्रों को आत्मविश्वासी एवं साहसी बनने के लिए प्रेरित किया। 

विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती आशा चंगलानी  ने कविता के माध्यम से छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्रों को जीवन में अनुशासन व नैतिक मूल्यों को अपनाने पर विशेष बल दिया।

कोऑर्डिनेटर श्रीमती मिनी नायर ने छात्रों के समक्ष श्रद्धे  सिद्ध भाऊजीके संदेश को प्रेषित करते हुए कहा कि दया भाव, आज्ञा पालन ,जीवन में नियमितता प्रमुख आधार है।
 
विद्यालय के शिक्षक श्री राजीव भार्गव ने लघु कथा के माध्यम से छात्रों को बताया कि यदि लक्ष्य हासिल करना है तो जीवन में अनुशासन का होना आवश्यक है। 

इसी कड़ी में शिक्षक श्री शंकर अमुलानी ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अपील की कि वे भी उनके जीवन से प्रेरणा लें ।

इसी के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया एवं कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा वाद्ययंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सामूहिक बाल गीतों की प्रस्तुति दी गई ।

इस अवसर पर संस्था के अकादमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री भगवान बाबानी, उपप्राचार्या श्रीमती आशा चांगलानी, कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य संचालन श्रीमती कीर्ति राजपूत द्वारा किया गया ।

Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.