विद्यालय के पूर्व छात्र के परिवार जनों द्वारा मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का अभूतपूर्व सम्मान
30-Apr- 2022
विद्यालय के पूर्व छात्र के परिवार जनों द्वारा

मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का अभूतपूर्व सम्मान

ब्रह्मलीन परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीष एवं संस्थान प्रेरणापुरुष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की छत्र-छाया में संचालित शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान की शाखा मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्र अमन सक्सेना एवं उनके परिवार द्वारा शिक्षकों का अपूर्व सम्मान कर उनके प्रति निष्ठा एवं आभार ज्ञापित किया गया।

दिनांक 30.04.2022 को विद्यालय की प्रार्थना सभा में सत्र 2014-15 में मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण छात्र अमन सक्सेना जो कि वर्तमान में टी.सी.एस. पुणे में कार्यरत है, ने व्यक्तिगत तौर पर अनुभव किया कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन के विकास में उसके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके चलते ही विद्यार्थी गगनचुंबी लक्ष्यों को सुगमता से प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य एवं व्यक्तित्व का निर्माण कर पाता है। इसी भावना से सराबोर होने के कारण उसने अपने माता पिता के साथ विद्यालय में आकर प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं  विद्यालय के शिक्षक/षिक्षकाओं को पुष्प भंेट कर उनका सम्मान कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

संस्था अध्यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने संप्रेषित संदेश में छात्र अमन सक्सेना को अपने गुरूजनों का स्मरण करने और अपने परिवार के सदस्यों के साथ आकर उनको सम्मानित करने के कृत्य पर हर्ष व्यक्त किया और उसके भावी जीवन में सफलता के लिए असीम शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्रों को अभिप्रेरित किया कि वे अपने अध्ययन के प्रति कृतज्ञ रहें क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे पाकर हम समाज में ऊँचा स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री ए.सी साधवानी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ छात्रों के भीतर शिक्षा एवं संस्कार साथ-साथ रोपित किये जाते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को परामर्ष दिया कि चूंकि विगत दो वर्षों में कोरोना महामारी के कारण ऑनलाईन कक्षाएं आयोजित करने के बावजूद भी उनकी पढ़ाई की बहुत हानि हुई है अतः कल से प्रारम्भ हो रहे ग्रीष्मावकाष के दिनों का वे सदुपयोग करते हुए इस हानि की क्षतिपूर्ति हेतु अपने घर पर अधिकतम अध्ययन करें।   

इसी तारतम्य में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कांत शर्मा ने कहा कि छात्र की विनम्रता, शालीनता, निष्ठाभाव सुसंस्कारों का परिचायक है जो उसके भीतर समय-समय पर परिवार एवं विद्यालय द्वारा रोपित किये जाते रहे।

छात्र अमन सक्सेना के पिता श्री रवीन्द्र सक्सेना ने संस्था प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के प्रति सहृदय आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा समय-समय पर अभिप्रेरणात्मक सत्रों ने उनके पत्र के जीवन में मानवीय मूल्यों को सींच कर आर्दश व्यक्तित्व बनने हेतु सदैव प्रेरित किया। इस प्रकार एक साधारण छात्र भी प्रेरणापुरूषों एवं शिक्षकों के आशीर्वाद की छत्र-छाया में अपने सुद्देश्य की पूर्ति कर सकता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा छात्र अमन सक्सेना एवं उनके परिवार को शॉल, श्रीफल एवं शुभकामना संदेश स्मृति चिन्ह स्वरूप में भंेट किये गये।


Email
Message
Copyright © 2024 Mithi Gobindram Public School. All rights reserved.